राजकीय सार्व.मण्डल पुस्तकालय बीकानेर

परिचय
सन् 1937 में स्थापित इस पुस्तकालय का नाम किंग एडवर्ड जार्ज पंचम् स्मृति पुस्तकालय रखा गया था, जिसे देसी रियासतों के विलीनीकरण के पश्चात् बने राजस्थान में इस पुस्तकालय का नाम राजकीय क्षेत्रीय पुस्तकालय रखा गया। तत्पश्चात इसका नाम राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय हो गया। पुस्तकालय को 4सितम्बर 1954 को वर्तमान भवन में स्थानान्तरित किया गया। बीकानेर राज्य के तत्कालीन महाराजा श्री गंगासिंह बहादुर ने अपने निजी पुस्तकालय में संगृहीत बहुमूल्य एवं दुर्लभ ग्रन्थ इस पुस्तकालय को प्रदान किए।
पुस्तकालय में भारतीय चित्रकला के अनूठे संग्रह संकलित हैं। देश-विदेश की प्रसिद्ध पेंटिग्स की प्लेटस्, विभिन्न चित्रशैलियों के चित्र, ऐतिहासिक विषय पर विशिष्ट संग्रह, बीकानेर गोल्डन जुबली, नरेन्द्र मण्डल की बैठकों का कार्यवाही विवरण, वेदों एवं पुराणों की ऋचायें, ज्योतिष साहित्य आदि के साथ-साथ नवीन विषयों की पुस्तकें, प्रतियोगिता परीक्षा उपयोगी पुस्तकें, विशिष्ट पत्र-पत्रिकाएँ अवलोकनीय हैं। पुस्तकालय में बीकानेर राज्य के राजपत्र, राजस्थान के राजपत्र, भारत के राजपत्र का संग्रह भी उपलब्ध है।
वाचनालय कक्ष – पुस्तकालय के वाचनालय कक्ष में दैनिक समाचार पत्र व पत्रिकाएँ पाठकों और सदस्यों के लिए प्रतिदिन उपलब्ध रहती हैं जिनका उपयोग निरन्तर किया जाता है।
संदर्भ कक्ष- पुस्तकालय के संदर्भ कक्ष में विश्व कोश, शब्द कोश, गजेटियर्स, वार्षिकी, निर्देशिका आदि उपलब्ध है। पाठक एवं सदस्य संदर्भ कक्ष में बैठकर उक्त सेवा का लाभ ले सकते है।
विशिष्ट संदर्भ कक्ष- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले पाठकों को उनकी आवश्यकता अनुसार प्रतियोगिता उपयोगी सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है।
इन्टरनेट सुविधा- राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय, बीकानेर में कम्प्यूटर लैब की स्थापना कर इसे इन्टरनेट के माध्यम से जोड़ा गया है। जिसका उपयोग पुस्कालय के पाठकों एवं सदस्यों द्वारा किया जाता है।
बाल कक्ष- पुस्तकालय में 14 नवम्बर 2007 को राजा राममोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान, कोलकाता के सहयोग से चिल्ड्रन कॉर्नर की स्थापना की गई। जिसमें बालकों के लिए कम्प्यूटर, टी.वी. एवं विभिन्न प्रकार के शिक्षाप्रद खेल उपलब्ध है।
पुस्तकालय का समय
अप्रेल से मार्च – 11.00 से 7.00 बजे तक
मंगलवार का साप्ताहिक अवकाश रहता है।