जलनेति कार्यक्रम
दिनांक 5 मई 2018 को राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय उदयपुर में जल नेति प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय के शिक्षक, छात्र- छात्राओं के साथ उदयपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के सदस्य, छात्र- छात्राओं ने भाग लिया और एक साथ इस जल नेति के कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर ख्यातनाम योग साधक, प्रशिक्षकों ने जल नेति के साथ ही व्यूतकर्म जल कपाल भाति, कुंजल आदि अन्य योगिक क्रियाओं का भी प्रर्दशन किया। अंत में योग एवं स्वस्थ्य विषयक चर्चा का भी सफल आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में 213 योग साधकों ने भाग लिया व योगाभ्यास किया