प्रकृति श्रृंगार अभियान 2018
मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय परिवार प्रो. महेश दीक्षित प्राचार्य के नेतृत्व में बैच 2016 के छात्र छात्राओं की अभिलाषा के क्रम में एक अभियान " प्रकृति श्रृंगार अभियान 2018" का शुभारंभ दिनांक 14 -7-18 को प्रातः 8 बजे से चरक छात्रावास में वृक्षारोपण के आगाज के किया। यूं जी एवं पी जी छात्रों द्वारा चरक हॉस्टल में 65 प्लांट्स का वृक्षारोपण किया जिसमेँ बकुल, अर्जुन, परुषक, वट, अश्वत्थ, उदुम्बर, राजदान, गुंदी आदि मुख्य हैं।
" प्रकृति श्रृंगार अभियान 2018" के अन्तर्गत वर्ष भर वृक्षारोपण, स्वैच्छिक स्वच्छता कार्यक्रम, पर्यावरण व वनौषधि संरक्षण एवं पशु-पक्षियों के जीवन संरक्षण के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।







