Roga & Vikriti Vigyan (Pathology)
रोग विज्ञान विभाग इस विभाग के अन्तर्गत 02 विकृति विज्ञान विषय की प्रयोगशाला महाविद्यालयीय चिकित्सालय मोतीचौहट्टा एवं रा.प्रे.श.श. महाविद्यालयीय परिसर चिकित्सालय में आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एवं संचालित है, जिसमें एक्स-रे एवं ई.सी.जी की सुविधा विद्यमान है। चिकित्सालय में आगन्तुक रोगियों को निरन्तर HIV, HbsA, Typhidot, R.A., CRP, Serological Test एवं ग्लुकोज परीक्षण सुविधाऐं प्रदान कराते हैं तथा Serum Auto Analyzer द्वारा यूरिया क्रियेटिनाईन, लिपिड प्रोफाईल व लिवर फंक्शन टेस्ट किये जाते हैं। इस विभाग से सम्बद्ध अंतरंग एव बहिरंग विभाग भी संचालित है। महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के प्रायोगिक कर्माभ्यास हेतु पृथक से प्रयोगशाला विद्यमान है। महाविद्यालय में रोग विज्ञान विभाग में विभागीय पुस्तकालय एवं छात्रों के प्रायोगिक कर्माभ्यास हेतु विभिन्न उपकरण एवं ज्ञानार्थ लकड़ी के डिस्प्ले बोर्ड उपलब्ध है। प्राचीन परीक्षण मूत्र का तेलबिन्दु जैसे परीक्षणों का आधुनिक परीक्षणों से समन्वयनात्मक अध्ययन निदानात्मक दृष्टिकोण से भी कराया जाता है।
S.No. |
Name of Faculty |
Designation |
---|
1 |
Dr. Pankaj Marolia |
Professor & H.O.D. |
2 |
Dr. Man Mohan Sharma |
Asso. Prof. |
3 |
|
Lecturer |