RoTP





महाविद्यालय में 3.10.17 से चिकित्साधिकारियों का आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कुलपति प्रो. राधेश्याम शर्मा व आदरणीय प्रो. राज्यवर्धन सिंह राय सर के कर कमलो से हुआ।
प्रोफेसर संजीव जी शर्मा सर निदेशक राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान एवं प्रो कमलेश जी शर्मा सर ने चिकित्साधिकारी आमुखीकरण प्रशिक्षण में व्याख्यान रूपी ज्ञान गंगा प्रवाहित की। इस अवसर पर सी सी आई एम सदस्य मनोनीत होने पर प्रो कमलेश जी शर्मा सर का अभिनन्दन भी किया ।