Ayurved Hospital Motichohatta
महाविद्यालयीय ‘अ’ श्रैणी आयुर्वेद चिकित्सालय, मोतीचौहट्टा-उदयपुर
शहर के मध्य हाथीपोल-क्लॉक टावर मुख्य मार्ग पर स्थित यह चिकित्सालय दीर्घ काल से विशिष्ट आयुर्वेद चिकित्सा का प्रतिष्ठित परिचायक रहा है। आयुर्वेद के विद्यवानों द्वारा जीर्ण व्याधियों के निर्हरण के साथ-साथ, क्षार-सूत्र चिकित्सा, अग्नि एवं जलौका कर्म, उत्तरबस्ति, प्रसव एवं मातृ, शिशु-स्वास्थ्य, संरक्षण एवं परिवार कल्याण सम्बन्धित जनचेतना का विशिष्ट केन्द्र रहा है। इस चिकित्सालय में 75 शैय्या उपलब्ध है तथा विभिन्न विभागों के बहिरंग एवं अंतरंग विभाग पृथक-पृथक आंवटित हैं, जिसमें प्रविष्ट रोगियों को औषधियॉं, दुग्ध एवं निर्देशित पथ्य निःशुल्क उपलब्घ कराया जाता है। परिसर में औषध वितरण कक्ष, व्रणोपचार कक्ष, शल्य कर्मागार, प्रसव कक्ष, सूतिकागार की सुविधा के साथ-साथ विकृति विज्ञान प्रयोगशाला आधुनिक रोग सम्बन्धी जांच एवं ई.सी.जी. की सुविधा भी उपलब्ध है। स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्रो को प्रायोगिक ज्ञानार्जन हेतु, पंचकर्म कल्प-चिकित्सा एवं अन्य विधाओं का ज्ञान कराया जाता है। परिसर में ही मौसमी बीमारियों के निवारण हेतु विभिन्न जड़ी-बूटियों का स्वरस एवं क्वाथ निर्माण अनुभवी नर्सिंग स्टाफ द्वारा किया जाता है। रोगियों एवं परिजनों हेतु स्वास्थ्य, संरक्षण, संवर्धन एवं पथ्य सम्बन्धी निर्देशों हेतु महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों द्वारा तैयार, डिस्प्ले बोर्ड भी चिकित्सालय की दीवारों पर सुसज्जित हैं। चिकित्सालय परिसर में विभिन्न व्याधियों का पंचकर्म चिकित्सा पद्धति द्वारा रोगोपचार की सुविधा उपलब्घ है, जिसमें स्थानीय रोगियों के अलावा, विदेशी पर्यटक भी, पंचकर्म चिकित्सा का लाभ प्राप्त करते हैं।