Govt. Ayurved Research Center
महाविद्यालयीय आयुर्वेद अनुसंधान केन्द्र, लेक पैलेस रोड़-उदयपुर
विशिष्ट रोगों के अनुसंधानार्थ भारतीय आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली में इस केन्द्र की स्थापना 1958 में की गई थी। तदोपरान्त अंतरंग एवं बहिरंग विभागों की स्थापना कर सामान्य एवं विशिष्ट चिकित्सा द्वारा विभिन्न रोगों पर तुलनात्मक एवं अनुसंधानात्मक कार्य परिणाम द्वारा विभिन्न मानकों की स्थापना की गई थी। कालजन्य विशिष्ट व्याधियों के अनुसंधान की कल्पना एवं योजना के अन्तर्गत विभिन्न व्याधियों का चयन किया गया। कालक्रमानुसार राज्यादेश की पालना में सन 2001 में 20 रोगी शैय्याओं को सुसज्जित कर गृध्रसी आमवात, मधुमेह एवं बालशोष रोग से ग्रस्त रोगियों पर निर्धारित कार्ययोजना के द्वारा चिकित्सा एवं अनुसंधान कार्य किया गया, क्रमानुसार चिकित्सा परिणाम तथा अनुसंधान अध्येताओं हेतु नवीन प्रशस्त मार्ग के दृष्टिकोण से यह कार्य अद्यतन निरन्तर है।