AboutUs
Overview of Samagra Shiksha
Samagra Shiksha -A Centrally Sponsored Scheme implementing in state through a Single State Implementation Society (SIS) named Rajasthan Council of School Education (RCScE). It is an overarching programme for the school education sector extending from pre-school to class 12 launched with the broader goal of improving school effectiveness measured in terms of equal opportunities for schooling and equitable learning outcomes. It treats school education holistically without segmentation from pre-nursery to Class 12. It subsumes the three schemes of Sarva Shiksha Abhiyan (SSA), Rashtriya Madhyamik Shiksha Abhiyan (RMSA) and Teacher Education (TE).
In accordance with the recommendations of the Sub-Group of Chief Ministers on Rationalization of Centrally Sponsored Schemes received in October, 2015 the fund sharing pattern for the scheme between Centre and Rajasthan is at present in the ratio of 60:40
The scheme envisages the ‘school’ as a continuum from pre-school, primary, upper primary, secondary to senior secondary levels. The scheme will help improve the transition rates across the various levels of school education and aid in promoting universal access to children to complete school education. The vision of the scheme is to ensure inclusive and equitable quality education from pre-school to senior secondary stage in accordance with the Sustainable Development Goal (SDG) for Education.
The major objectives of the scheme are:-
· Provision of quality education and enhancing learning outcomes of students.
· Bridging social and gender gaps in school education.
· Ensuring equity and inclusion at all levels of school education.
· Ensuring minimum standards in schooling provisions.
· Promoting Vocationalisation of education.
· Support States in implementation of Right of Children to Free and Compulsory Education (RTE) Act, 2009.
· Strengthening and up-gradation of SCERTs/State Institutes of Education and DIET as nodal agencies for teacher training.
· Promoting physical Education.
· Strengthening teacher education and training.
समग्र शिक्षा -परिचय
यह केन्द्र प्रवर्तित व्यापक कार्यक्रम है जो विद्यालय तक सुगम पहुँच तथा बेहतर अधिगम परिणामों के समान अवसर उपलब्ध करवाने व विद्यालयी शिक्षा में सुधार के व्यापक लक्ष्यों को सामने रख पूर्व प्राथमिक से बारहवीं कक्षा स्तर को समग्र रूप से समाहित कर शुरू किया गया है। समग्र शिक्षा ,सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए), राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) और शिक्षक शिक्षा (टीई) की तीन योजनाओं को समेकित करती है। समग्र शिक्षा के संचालन हेतु राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् (RCSCE) का गठन किया गया है जिसका पंजीयन दिनांक 03.09.2020 को करवाया गया है।
केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के युक्तीकरण पर अक्टूबर, 2015 में प्राप्त मुख्यमंत्रियों के समूह की सिफारिशों के अनुसार, केन्द्र और राजस्थान के बीच योजना के लिए फंड शेयरिंग पैटर्न वर्तमान में 60:40 के अनुपात में है।
यह योजना पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक से उच्च माध्यमिक स्तर तक ‘निरंतरता के रूप में विद्यालय‘ की परिकल्पना करती है तथा विद्यालयी शिक्षा के विभिन्न कक्षा स्तरों में अंतरण दर में सुधार करने और बच्चों को विद्यालयी शिक्षा पूरी करने के लिए सार्वभौमिक पहुँच को बढ़ावा देने में सहायता करती है। शिक्षा के सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के अनुसार पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर तक समावेशी और समान गुणवत्ता वाली शिक्षा सुनिश्चित करते हुए निम्न लक्ष्यों को इस योजना में प्राप्त किया जाना है:-
· गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्रों के सीखने के परिणामों को बढ़ाने के प्रावधान करना।
· विद्यालयों में सोशल और जेंडर गैप को कम करना।
· सभी स्तरों पर समानता और समावेशी विकास को सुनिश्चित करना।
· व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देना।
· निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के क्रियान्वयन में सहायक।
· शिक्षक प्रशिक्षण के लिए नोडल एजेंसियों के रूप में SCERT/DIET के सुदृढ़ीकरण और उन्नयन।
· खेल और शारीरिक शिक्षा को प्रोत्साहन।
· शिक्षक शिक्षा और प्रशिक्षण को सुदृढ़ बनाना।