सामान्य जानकारी
सामान्य चिकित्सा विभाग
सामान्य जानकारी
मेडिसिन विभाग सवाई मानसिंह चिकित्सालय, जयपुर के सबसे पुराने विभागों में से एक हैं । मेडिसिन विभाग द्वारा रोगियों को विष्वसनीय जांच एवं इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती हैं । अनुभवी षिक्षकों के सानिध्य में स्नातक एवं अधिस्नातक छात्रों को सैधान्तिक , कलीनिकल एवं शोध कार्य पढ़ाया जाता हैं ।
विभाग में वर्तमान में संकाय सदस्य निम्नानुसार हैः-
1. वरिष्ठ आचार्य : 13
2. आचार्य : 07
3. सह आचार्य : 06
4. सहायक आचार्य : 15
5. चिकित्सा अधिकारी : 12
6. सीनियर रेजीडेण्ट : 12
वर्तमान में मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. रमन शर्मा हैं। मेडिसिन विभाग की 10 ईकाईयां सवाई मानसिंह चिकित्सालय में तथा सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय से जुड़े अस्पतालों गणगौरी अस्पताल में दो एवं कावंटिया अस्पताल में एक मेडिकल ईकाई कार्यरत हैं ।
मेडिसिन विभाग में इस समय 135 रेजीडेण्ट कार्यरत हैं तथा प्रतिवर्ष 45 रेजीडेण्ट प्रवेष लेते हैं। संकाय सदस्य अधिस्नातक छात्रों की लिखित और प्रायोगिक कक्षाएं आयोजित करते है।
अधिकतर संकाय सदस्यों को विभिन्न पुरस्कार व प्रषस्तिी पत्रों से सम्मानित किया गया है, तथा केन्द्रीय ए.पी.आई. से समधिंत है।
आचार्य डाॅ. सुधीर भण्डारी
डाॅ. सुधीर भण्डारी वरिष्ठ आचार्य एवं इकाई प्रभारी जो कि वर्तमान में सवाई मानसिंह चिकित्सा महाद्यिालय एवं नियंत्रक संलग्न चिकित्सालय, जयपुर के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक है।
डाॅ. सुधीर भण्डारी के कार्याकाल में मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल में अभूतपूर्व विकास हो रहा है।
मेडिसिन विभाग के वार्ड:
पुरूष वार्ड : 1-एबी वार्ड, साउथ विंग-2 तथा 2-एफ वार्ड, 4-एफ वार्ड
महिला वार्ड: 3-डीई वार्ड, 3-एफ वार्ड, 4-एफ वार्ड
पाइरेक्सिया एवं जीरियाट्रिक्स मेडिकल वार्ड
मेडिसिन विभाग के मेडिकल वार्डों में कुल 375 शैयायें एवं 10 शैयायें विभिन्न वार्डों में स्थित सेमी आई.सी.यू. के उपलब्ध हैं ।
मेडिसिन विभाग में आई.सी.यू. के कुल 45 शैयायें है।
मेडिकल आई.सी.यू. : 18
ईमरजेन्सी आई.सी.यू. : 10
सेठिया आई.सी.यू. : 06
न्यू मेडिकल आई.सी.यू. : 07
मेडिकल स्पेषियल्टी आई.सी.यू. : 04
विभाग में औसतन मासिक रोगी भार: ओ.पी.डी. : 32107 रोगी प्रतिमाह
भर्ती रोगी : 3500 रोगी प्रतिमाह
ए.आर.टी. सेण्टर ओ.पी.डी. : 6613 रोगी प्रतिमाह
एलर्जी एवं पल्मोनरी मेडिसिन ओ.पी.डी. : 2540 रोगी प्रतिमाह
पेलियाटिव क्लीनिक ओ.पी.डी. : 4160 रोगी प्रतिमाह
मुख्यमंत्री निषुल्क-दवा व जांच योजना प्रभावी रूप से उपलब्ध है।
मेडिसिन विभाग से जुड़े अन्य विभिन्न क्लीनिक:
एलर्जी क्लीनिक, ए.आर.टी कलीनिक एवं स्पेषियल्टी कलीनिक
संलग्न चिकित्सालय: पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, गणगौरी बाजार, जयपुर ।
हरिबक्ष कांवटिया अस्पताल, जयपुर ।
अधिस्नातक कक्षा